Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मां कंडे थोप रही थी, बच्‍ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी, रेस्क्यू अभियान शुरू ..

BREAKING: The mother was pouring water, the child fell into the borewell while playing, the rescue operation began.

सीहोर। ग्राम बड़ी मुंगावली निवासी राहुल कुशवाहा की ढाई वर्षीय बेटी सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे घर के पास एक खेत में कुछ ही दिन पहले खोदे गए बोर में गिर गई। सृष्टि अपने मां रानी के सामने ही बोर में गिरी। और उसी ने इसकी सूचना अपने पति को दी। जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।

एडीएम ब्रजेश सक्‍सेना और एसपी मयंक अवस्‍थी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। चार थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी मौके पर पर मौजूद है। दो जेबीसी के अलावा पोकलेन मशीन भी खोदाई के लिए बुलवा ली गई है। बोलवेल में पाइप के जरिए आक्‍सीजन पहुंचाई जा रही है। गड्डे में कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।एंबुलेंस व चिकित्‍सकीय दल भी मौके पर मौजूद है।
रानी ने बताया कि उनके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर गोपाल पिता नन्नू लाल ने करीब तीन माह पहले ही बोर करवाया था। जिसमें पानी नहीं निकला तो उनहोंने उसे ऐसे ही खुला छोड़ दिया। बच्चे रोज ही बाहर खेलते हैं। हम सावधानी रखते हैं, लेकिन आज सृष्टि खेलते-खेलते बोर तक पहुंच गई और बोरवेल में गिर गई। जिसकी सूचना तुरंत घर वालों दी। प्रशासन को भी खबर की गई, जिसके बाद प्रशासनिक और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में गांव वाले भी वहां जमा होने लगे। साथ ही कुछ देर में एसडीईआरएफ का 11 सदस्यीय दल भी मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू किया।

मां कंडे थोप रही थी, बच्‍ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी –

इस घटना के बाद बच्‍ची की मां रानी का बुरा हाल है। वह बार-बार गड्डे की ओर देखते हुए बेटी की सलामती के लिए दुआ कर रही है। बच्‍ची की मां ने बताया कि वह खेत पर बने घर में कंडे बना रही थी। वहां से चालीस-पचास फीट की दूरी पर ही बोरवेल खुला पड़ा था। उसकी बच्‍ची कब खेलते-खेलते जाकर बोरवेल में गिर गई, उसे पता ही नहीं चला। जब बच्‍ची आसपास नहीं दिखी तो रानी ने खोजबीन शुरू की। तब जाकर उसे घटना के बारे में पता चला।

पाईप से पहुंचा रहे आक्सीजन –

सृष्टि को पाइप के जरिए आक्सीजन दी जा रही है। जिसके लिए कई सिलेंडर टीम लेकर आई है। वहीं दो जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से खोदाई की जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य में लगी है। एसडीएम अमन मिश्रा का कहना है कि हम जल्द ही बच्ची को सुरक्षित निकाल लेंगे।

 

 

 

 

 

 

Share This: