chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : राज्योत्सव की तैयारी के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आया शिक्षक, हुई मौत…

हाथरस
हाथरस

 

BREAKING NEWS : सारंगढ़। राज्योत्सव के लिए खेलभाटा स्टेडियम में चल रही तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद समारोह स्थल में हड़कंप मच गया.

 

जानकारी के अनुसार, खेलभाटा स्टेडियम में राज्योत्सव के आयोजन की तैयारी चल रही है. तमाम शासकीय विभागों की स्थल पर चल रही तैयारियों के बीच शिक्षा विभाग का बैनर लगाते समय शिक्षक भगत राम पटेल करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

 

घटना को देखते हुए तत्काल शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जाँच उपरांत मृत घोषित कर दिया. 52 वर्ष सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था. इस घटना की जानकारी मिलते ही समारोह स्थल में हड़कंप मच गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: