chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: मोवा ओवरब्रिज गड़बड़ी मामले में PWD की बड़ी कार्रवाई, EE, SDO और 3 उप अभियंता पर गिरी निलंबन की गाज

BREAKING NEWS: रायपुर. राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण में गड़बड़ी मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए EE, SDO और 3 उप अभियंता निलंबित किया है. इसका आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने जारी किया है. आदेश के मुताबिक, कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को निलंबित किया गया है.

बता दें कि हाल ही में मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बडी की गई थी, जिसके चलते सड़क से डामर उखड़ने लगी थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव मोवा ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मंत्री साव ने लोगों के सामने ही अफसरों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने अफसरों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मंत्री साव ने मौके पर ही जांच टीम का गठन किया था. जांच रिपोर्ट में जिन अफसरों की लापरवाही सामने आएगी उस पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही थी.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: