Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत के बाद आक्रोश, गुस्‍साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

धमतरी। रेत से भरी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक धूं-धूं कर जल गई।

केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को शाम रेत से भरी महाराष्ट्र पासिंग ट्रक ग्राम पाहंदा की ओर से आ रही थी, तभी ग्राम सलोनी के पास ग्राम सलोनी निवासी बाइक सवार युवक जगन्नाथ ध्रुव को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना व ट्रक में ग्रामीणों द्वारा आग लगाने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंची। वहीं ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र धमतरी से घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ट्रक जल गई थी। दुर्घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

रेत से भरी हाईवा और ट्रक अब लोगों के लिए जानलेवा हो गई है। आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और खनिज विभाग के पास लगातार शिकायत करने के बाद भी ऐसे लापरवाह चालकों व मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यही वजह है कि सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और ट्रक में आग लगा दी।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: