Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ के IAS अफसर नीलकंठ टेकाम आज होंगे भाजपा में शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों में सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत बड़ी संख्या में लोग राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। वहीं अधिकारी से नेता बनने की चाह में कुछ आईएएस अधिकारी भी नौकरी को दांव पर लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के इस IAS की चुनावी मैदान में एंट्री होने वाली है जो आज बीजेपी में शामिल होंगे। 2008 बैच के IAS अफसर नीलकंठ टेकाम ने नौकरी छोड़ दी है। जिसके बाद आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नीलकंठ टेकाम प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। साथ ही 2 हजार से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे।

Share This: