रायगढ़। प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। दरअसल उसकी बहन और खरसिया के खम्हार गांव के केवल राठिया का प्रेम प्रसंग था। होली खेल कर घर पहुंचे भाई ने दोनों को फोन पर बात करते सुन लिया। जिसके बाद सीधे उसके गांव पहुंचकर अपनी बहन से दूर रहने की समझाइश दी। इसके बाद दोनों के बीच वाद—विवाद बढ़ गया और केवल राठिया और उसके साथियों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात में संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।