Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को दी कई बड़ी सौगातें

BREAKING: Finance Minister Nirmala Sitharaman gave many big gifts to Bihar

पटना/नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने बिहार को कई सौगातें दी हैं. वित्त मंत्री ने बिहार के लिए नए हवाई अड्डों, चिकित्सा सुविधाओं और खेल बुनियादीढांचे की घोषणा की. निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट पेश करते हुए बिहार में कई एक्स्प्रेस वे बनाने की घोषण की है.

निर्मला सीतारमण ने बजट संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में 26000 करोड़ रुपये की लागत से पटनापूर्णिया एक्‍सप्रसे वे, बक्‍सरभागलपुर एक्‍सप्रेस वे, बोधगया राजगीर, वैशालीदरभंगा एक्‍सप्रेस वे और बोधगया में 2 लेन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. आमबजट में इस बार बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए सरकार ने 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. बजट मेंबिहार जैसे पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च करने की घोषणा की गयी है. अमृतसरकोलकाता कॉरिडोर के लिए गया में हेड ऑफिसबनाया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायताकी व्यवस्था करेगी. सरकार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजनातैयार करेगी. पटनापूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सरबगलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगयाराजगीरवैशालीदरबंगा स्पर्स और बक्सर में गंगा परअतिरिक्त दो लेन पुल 26,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे.

birthday
Share This: