Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सुशील कुमार शिंदे समेत 3 ऑब्जर्वर नियुक्त, कर्नाटक सीएम पर मंथन शुरू, आज नही इस तारीख को आएगा फैसला

BREAKING: 3 observers including Sushil Kumar Shinde appointed, churning on Karnataka CM begins, decision will come on this date not today

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में पार्टी ने 135 सीटें जीत ली हैं. अब कांग्रेस पार्टी में कर्नाटक के नए सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. फिलहाल, कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं. जहां डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में दोनों में से किसी एक को को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज (14 मई) की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा, उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी. इन प्रक्रियाओं के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा. वही, सुशील कुमार शिंदे समेत 3 ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया हैं.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: