Boom Threat In UP : उत्तरप्रदेश के राममंदिर समेत 5 स्थानों को दहलाने की धमकी, जारी किया गया अलर्ट

Boom Threat In UP : लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर समेत अन्य स्थानों पर बम धमाकों की धमकी भरे ई-मेल सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। तमिलनाडु के पते से भेजे गए ई-मेल के माध्यम से बाराबंकी, चंदौली, अलीगढ़ व फिरोजाबाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आरडीएक्स से धमाके किए जाने की धमकी दी गई।
Boom Threat In UP : चारों जिलों के डीएम की मेल आइडी पर भेजे गए धमकी भरे संदेशों की भाषा मिलती-जुलती बताई जा रही है। कुछ अन्य जिलों में भी धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में धमकी भरी मेल कुछ दिन पूर्व की गई थी, जिसे लेकर छानबीन की जा रही है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बरती जा रही सतर्कता
Boom Threat In UP : डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। पूर्व में भी इस प्रकार के धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। पूरे प्रकरण की जांच में एटीएस व एसटीएफ को लगाया गया है। जिन स्थानों पर धमाकों की धमकी दी गई थी, वहां बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के माध्यम से सघन चेकिंग भी कराई गई है। पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर को उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की आइडी पर भेजी गई थी। इस मामले में अयोध्या पुलिस ने 12 अप्रैल को एफआइआर दर्ज की है। ई-मेल के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।
मंदिर परिसर में चेकिंग भी बढ़ा दी गई थी और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बीते दो दिनों में बाराबंकी, अलीगढ़, फिरोजाबाद व चंदौली के जिला कलेक्ट्रेट में धमाकों की धमकी दी गई है। चारों जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों को दी गई सूचना
Boom Threat In UP : वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एक भी स्थान पर कहीं कोई विस्फोट अथवा कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके चलते ही इसे शरारती तत्वों की हरकत भी माना जा रहा है। ईमेल भेजने वालों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी इसकी सूचना साझा की गई है। प्रदेश में इससे पूर्व भी श्रीराम मंदिर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर आतंकी घटना को लेकर धमकी भरे ई-मेल व संदेश सामने आते रहे हैं।