CG NEWS: पेशी के बाद पुलिस हिरासत से भाग निकले रेप के 2 आरोपी , SSP ने आरक्षकों को किया सस्पेंड

CG NEWS: जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेल में बंद रेप के 2 आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से भाग निकले। घटना से नाराज SSP शशि मोहन सिंह ने 2 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना 11 अप्रैल की है। रेप के आरोपी नेलसन खाखा और डिक्सन खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। पेशी पूरी होने के बाद जब दोनों आरोपियों को वापस लॉकअप लाया जा रहा था, तभी दोनों पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। लॉकअप के पास पहुंचते ही दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी उन्हें संभालने में असफल रहे।
CG NEWS: माना जा रहा है कि यह घटना पुलिसकर्मियों की सतर्कता में भारी कमी और पेशी के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन नहीं करने के कारण हुई। SSP शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने वाले आरक्षक दिलीप बैरागी और विपिन तिग्गा को सस्पेंड कर दिया है। दोनों को रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच किया गया है। SSP ने कहा कि, ‘रेप जैसे गंभीर मामलों में आरोपियों की अभिरक्षा से फरारी पुलिस की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।’ मामले की प्राथमिक जांच SDOP जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपी गई है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।