Trending Nowदेश दुनिया

नाव हादसा: 10 लोग अभी भी लापता, घास के सहारे निकले 35 से ज्‍यादा यात्री

दानापुर: दानापुर के शाहपुर में दाउदपुर के रहने वाले लगभग 55 लोग नाव हादसा के शिकार हो गए. हादसे के शिकार 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. कुछ लोग घास के सहारे गंगा नदी से बाहर निकलने में सफल रहे तो कुछ लोगों को स्‍थानीय निवासियों ने नाव के सहारे बचाया. NDRF की टीम हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश में जुटी है.

दानापुर के शाहपुर में दाउदपुर के रहने वाले लगभग 55 लोग नाव हादसा के शिकार हो गए. हादसे के शिकार 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. कुछ लोग घास के सहारे गंगा नदी से बाहर निकलने में सफल रहे तो कुछ लोगों को स्‍थानीय निवासियों ने नाव के सहारे बचाया. NDRF की टीम हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश में जुटी है.

भारतीय समाज में ‘डूबते को तिनके का सहारा’ मुहावरा काफी आम है. लेकिन, दानापुर नाव हादस में यह मुहावरा सच साबित हो गया. हादसे में लगभग 35 से जायदा लोग घास के सहारे उफनती गंगा नदी से बाहर निकलने में सफल रहे. इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लोगों को घास के सहारे नदी से बाहर निकलते देखा जा सकता है.

भारतीय समाज में ‘डूबते को तिनके का सहारा’ मुहावरा काफी आम है. लेकिन, दानापुर नाव हादस में यह मुहावरा सच साबित हो गया. हादसे में लगभग 35 से जायदा लोग घास के सहारे उफनती गंगा नदी से बाहर निकलने में सफल रहे. इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लोगों को घास के सहारे नदी से बाहर निकलते देखा जा सकता है.

नाव डूबने के बाद अधिकांश लोग घास की मदद से गंगा नदी से बाहर निकल गए. वहीं, कुछ लोगों को स्‍थानीय निवास‍ियों ने नाव के सहारे बचाया. गंगा नदी में नाव के डूबने से घटनास्‍थल पर हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी.  नाव डूबने के बाद अधिकांश लोग घास की मदद से गंगा नदी से बाहर निकल गए. वहीं, कुछ लोगों को स्‍थानीय निवास‍ियों ने नाव के सहारे बचाया. गंगा नदी में नाव के डूबने से घटनास्‍थल पर हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. गंगा की तेज धारा के चलते लापता लोगों को ढूंढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अभी तक 10 लापता लोगों में से किसी का पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. गंगा की तेज धारा के चलते लापता लोगों को ढूंढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अभी तक 10 लापता लोगों में से किसी का पता नहीं चल सका है.

शाहपुर के थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि लापता होने वाले 10 लोगों में रामाधार राम (65 वर्ष), कंचन देवी (35 वर्ष), डोरा राम की बेटी (40 वर्ष), भोला कुमारी (12 वर्ष), आरती कुमारी (14 वर्ष), पूजन राय की पत्नी (45 वर्ष), कुमकुम देवी, विनोद राय, छोटू राम और महेश राम शामिल हैं.  शाहपुर के थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि लापता होने वाले 10 लोगों में रामाधार राम (65 वर्ष), कंचन देवी (35 वर्ष), डोरा राम की बेटी (40 वर्ष), भोला कुमारी (12 वर्ष), आरती कुमारी (14 वर्ष), पूजन राय की पत्नी (45 वर्ष), कुमकुम देवी, विनोद राय, छोटू राम और महेश राम शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि लापता सभी लोग दाऊदपुर रहने वाले हैं. संबंधित लोगों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के घंटों बाद भी लापता लोगों का पता नहीं चलने से राहत एवं बचाव कर्मी भी अपनी तरफ से प्रयास और तेज कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि लापता सभी लोग दाऊदपुर रहने वाले हैं. संबंधित लोगों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के घंटों बाद भी लापता लोगों का पता नहीं चलने से राहत एवं बचाव कर्मी भी अपनी तरफ से प्रयास और तेज कर दिए हैं.

Share This: