नई दिल्ली। हरियाणा में मिली शानदार जीत का जश्न माने पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है। हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है।
हरियाणा के परिणाम अभूतपूर्व: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली, लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।
चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को एक्स पर लिखा, ‘हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।’
‘हरियाणा में ऐतिहासिक जीत’
उन्होंने लिखा, ‘इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई। आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।’
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बहुत खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35(ए) हटने के बाद पहली बार हुए इन चुनावों में भारी मतदान हुआ, जो लोकतंत्र में लोगों की आस्था को दर्शाता है। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को बधाई देता हूं।’
‘भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व’
उन्होंने कहा, ‘मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं अपने कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं।’