BJP ने षडयंत्र पूर्वक कवर्धा के माहौल को खराब किया : मोहन मरकाम

Date:

रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कवर्धा की दुर्भाग्यजनक घटना के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP)  को दोषी बताते हुये कहा कि कवर्धा सामाजिक समरसता का अभेदगढ़ रहा है । कांग्रेस विधायक मो. अकबर कवर्धा की शांति प्रिय जनता ने प्रदेश में सर्वाधिक मतों से विधानसभा में जिता कर यह बंतादिया है कि कवर्धा गंगा जमुनी तहजीब का शहर है यहां पर सांप्रदायिक तत्वो के लिये कोई स्थान नही है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के युवकों ने दो छोटे गुटो की आपसी लड़ाई को सांप्रदायिक तनाव में तब्दील करने का कुचक्र रचा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि आरएसएस भाजपा विहिप और उसके अनुशांगिक संगठनों के लोग दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कुरूद, राजनांदगांव से जाकर वहां माहौल को खराब करने का काम किया है। आईजी के बयान के बाद भाजपा नेताओं की तिलमिला हट बता रही है दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है। भाजपा के नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रेसवार्ता कर कवर्धा की तरह ही रायपुर में भी घटना होने की तथा कथित आशंका से स्पष्ट हो जाता है कवर्धा के घटना के पीछे भाजपा से जुड़े लोगों का हाथ है वह घटना का प्रदेश भर में फैलाव करने का षडयंत्र कर रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

शिवरीनारायण मठ में संतसेवी रामेश्वरदास जी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

नीरज शर्मा संवाददाता शिवरीनारायण ✍️ शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, धार्मिक...

कवर्धा जल संसाधन विभाग में करोड़ों की हेराफेरी! बांध निर्माण में बड़ा खेल उजागर

कवर्धा। जिले के जल संसाधन विभाग में करोड़ों रुपये...

RAIPUR NEWS: सहेली ज्वेलर्स  मना रहा है अपनी तीसरी वर्षगांठ  

RAIPUR NEWS: रायपुर, 14 नवंबर 2025/ चार दशकों से...