Biometric Update: स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य

Date:

Biometric Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने विद्यार्थियों का आधार कार्ड से संबंधित बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) का कार्य समय पर पूरा करें. स्कूल शिक्षा विभाग ने भारत सरकार और UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के सहयोग से चल रहे इस अभियान को 31 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार, 7 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों का पहला बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह नि:शुल्क होगा. यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से एक वर्ष तक मान्य रहेगी.

स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित
पत्र के अनुसार, UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालयों के सहयोग से स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी छात्रों का बायोमेट्रिक अपडेट समय पर पूरा किया जा सके. इसके साथ ही, 12 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्कूल अध्ययनरत विद्यार्थियों की आधार-लिंक्ड APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) बनाने का कार्य 31 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूरा करें.

इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर CHiPS अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा. जारी आदेश में इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...