Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG STATEMENT : आत्महत्या मजाक का विषय नहीं, पीएम की कहानी पर मंत्री सिंहदेव ने उठाया सवाल

BIG STATEMENT: Suicide is not a matter of joke, Minister Singhdev raised questions on PM’s story

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर सवाल खड़ा किया है, जिसमें पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आत्महत्या को लेकर एक कहानी सुनाई। मंत्री सिंहदेव ने पीएम मोदी के वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा कि किसी को भी इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए।

आत्महत्या मजाक का विषय नहीं है। सिंहदेव ने लिखा कि पिछले कुछ सालों में लाखों किसानों ने सरकार की गलत नीतियों की वजह से आत्महत्या की। बेरोज़गारी से परेशान युवाओं ने आत्महत्या की। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों ने खराब अर्थव्यवस्था के कारण आत्महत्या की।महंगाई और कम आमदनी के कारण कई लोग आत्महत्या करते हैं।

कर्नाटक में भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों ने आत्महत्या की। सिंहदेव ने कहा कि हैरानी होती थी कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों को गंभीरता से लेते भी हैं? आज समझ आया कि आत्महत्या तो उनके लिए एक मज़ाक, एक ”चुटकुला” है। प्रचार, पीआर, भाषण अपनी जगह है, लेकिन प्रधानमंत्री को इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए।

किसी को भी इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए। अंत में सिंहदेव ने इस विषय पर लोगों की राय भी मांगी। पीएम मोदी के वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल किया है। राहुल ने ट्वीट किया कि हजारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

Share This: