CG VIDEO : शहीद जवान की चिता पर लेट गई पत्नी, सामने आया दिन चीर देने वाला वीडियो ..

CG VIDEO: Wife lying on the funeral pyre of a martyr jawan, day ripping video surfaced ..
तेवाड़ा। अरनपुर नक्सली हमले में शहीद होने वाले 10 जवानां में बड़े गडरा ग्राम पंचायत के कवासी पारा के दो जवान भी शामिल थे। गुरूवार को गांव में जब एक साथ दो चिताओं को मुखाग्नि दी गई तो समूचा गांव रो पड़ा। नक्सली हमले में इस गांव के राजू रात करटम और जगदीश कवासी की शहादत हुई। दोनों ही गोपनीय सैनिक थे। दोनों शहीद जवान एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। राजू करटम विवाहित था। गुरूवार को अंतिम विदाई के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। दरअसल, राजू करटम के अंतिम संस्कार के वक्त उसकी पत्नी रेशमा चिता के ऊपर ही लेट कर विलाप करने लगी और मुझे भी साथ ले चलो कहकर जोर-जोर से रोने लगी। इस दृश्य को देखकर शमशान घाट में मौजूद हर किसी की आंखे छलक गई।
जब शहीद पति की चिता पर लेट गई पत्नी
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को जब अंतिम संस्कार के लिए चिता तक ले जाया गया तो जवान की विधवा पत्नी रोते हुए उसकी चिता पर लेट गई और कहने लगी मुझे भी साथ जाना है। तस्वीर विचलित कर देगी :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/PltQrCbr8i
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) April 27, 2023
कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार –
बता दें कि बड़े गडरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लिहाजा यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जवानों की मौजूदगी में शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार करवाया गया। दंतेवाडा जिले में हुए नक्सली हमले को लेकर माओवादियों का बयान सामने आया है। नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईंनाथ के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें नक्सलियों ने अरनपुर हमले को राज्य सरकार के हमलों का जवाब बताया है। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप भी लगया है। वहीं पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों से की अपील भी की है।
दंतेवाड़ा हमले का लाइव वीडियो। जिसे एक जवान ने अपने मोबाईल से शूट किया है :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/rNrChIfPHh
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) April 27, 2023
यह एक्सक्लूसिव वाडियो नक्सली हमले के वक्त का बताया जा रहा है। इस वीडियो को एक जवान ने अपने मोबाइल से रिकार्ड किया है। आईईडी ब्लास्ट के दौरान रिकार्ड किए गए लाइव वीडियो में सड़क पर एक बैग पड़ी दिख रही है। वहीं सड़क की दूसरी ओर एक जवान नक्सलियों से मोर्चा लेता नजर आ रहा है।
ये वीडियो हमले के ठीक बाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में धमाके की जगह बारूद का धुआं उठता दिख रहा है और गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है। वीडियो में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। इसी बीच एक आवाज गूंजती है, ’उड़ गया भैया, पूरा उड़ गया.“ जिसका अर्थ है- पूरी गाड़ी विस्फोट से उड़ा दी गई है। नक्सली हमले का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमले का खौफनाक मंजर देखकर हर कोई सकते में है।