सर्व आदिवासी समाज का बड़ा बयान, कहा – न हमने शपथ दिलाई और न चुनाव बहिष्कार करने कहा, अरविंद नेताम ने सरकार पर साधा निशाना…
भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच सर्व आदिवासी समाज का बड़ा बयान सामने आया है. समाज का कहना है कि हमने किसी को चुनाव बहिष्कार करने के लिए नहीं कहा है और न ही हमने किसी को शपथ दिलवाई. कहीं कोई कह रहा है तो व्यक्तिगत होगा. समाज की ओर से किसी को निर्देश नहीं दिया गया है.
समाज के जिलाध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा, समाज के भीतर कई मुद्दों को लेकर आक्रोश है. आयोग की ओर से अभी कोई नोटिस नहीं मिला है. समाज हमारे प्रत्याशी अबकर कोर्राम के साथ है.
सर्व आदिवासी समाज का प्रचार कर रहे कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने कहा, मैं कांग्रेस से पहले समाज का नेता हूं. समाज के साथ राज्य सरकार ने विश्वासघात किया. समाज के अंदर आक्रोश है. आदिवासी आरक्षण का मुद्दा सरकार की देन है. पेसा कानून में समाज का अधिकार छीन लिया गया. देश में पहली बार समाज की ओर से प्रत्याशी खड़ा किया गया है. समाज में एक नए युग की शुरुआत हुई है. चुनाव भी जीतेंगे और 2023 के लिए जीत के साथ शंखनाद भी होगा.