बड़ी खबरः राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय कमेटी, दिग्विजय सिंह को बनाया गया चेयरमेन

नई दिल्ली : हर रोज़ केंद्र सरकार पर कोई न कोई सवाल उठाए जा रहे है फिर चाहे वो निजीकरण का मामला हो या फिर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की बयान बाज़ी। देश में अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने केंद्र सरकार को हर मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी रोज़ कोई ना कोई बात सामने रखते ही है. किसान आंदोलन से लेकर निजीकरण के मुद्दे पर देश में ज़बानी जंग बरकार है. मगर अब ऐसे में कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दे उठाने के लिए कमेटी गठित की है.
इसी बीच अब राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है. इसमें पार्टी के के पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमेटी की कमान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को दी गई है. वहीं प्रियंका गांधी, रागिनी नायक, मनीष चतर्थ, बी के हरिप्रसाद को सदस्य बनाया गया है.