BIG BREAKING : ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र, स्पेशल सेशन की शुरुवात से पहले बोले पीएम ..
BIG BREAKING: This is a session of historic decisions, PM said before the beginning of the special session..
संसद का पांच दिवसीय स्पेशल सेशन आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से सरकार चार विधेयकों को खुलासा कर चुकी है. पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह सभी सांसदों को ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है.
इस सत्र को लेकर कयास लग रहे हैं कि सरकार कुछ सरप्राइज भी दे सकती है. वहीं विपक्ष ने मांग की है कि पांच दिवसीय सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश कर पारित किया जाए. नए संसद भवन में सरकार के विधायी कार्यों की शुरुआत 20 सितंबर से होगी.
भारत के उज्जवल भविष्य का संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को हमेशा इस बात पर गर्व रहेगा कि अफ्रीकी संघ G-20 का स्थायी सदस्य बन गया. यह सब भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. कल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र ‘यशोभूमि’ भी देश को समर्पित किया गया.
यह ऐतिहासिक निर्णय का सत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है. ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा. उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है. और जब ऐसा होता है तो अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं.
चांद पर लहरा रहा है तिरंगा
संसद परिसर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरगा लहरा रहा है. शिव शक्ती पॉइंट प्रेरणा का केन्द्र् बना है. चन्द्रयान 3 प्रेरणा का नया केन्द्र है. G-20 की अभूतपूर्व सफलता, अनेक संवाभना और सफलता और भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना है.