
पिथौरा। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल जी के बारे में मुख्यमंत्री के दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि “खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे ” छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की चला चली की बेला है इसलिए उलूल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं। सत्ता इनसे संभल नहीं रही! ढाई साल तक अपनी कुर्सी ही बचाने में लगे रहे ,विकास के कार्य ढप्प रहे जिसे पूरी प्रदेश की जनता देख चुकी है।
कांग्रेस सरकार ने जो जन घोषणा पत्र जारी किया था उसको नही निभा सकी जिसके चलते आज विभिन्न कर्मचारी अधिकारी संगठनो को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मी को नियमितिकरण का झांसा दिया। 6% डीए देकर झुनझुना पकड़ाने का प्रयास कर्मचारी संघ को किया जिसे उन्होंने पूर्णतः नकार दिया।
किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिक वर्ग सभी इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है यह भूपेश सरकार प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी है और अब कांग्रेस सरकार की बिदाई का समय जनता तय कर चुकी है।