BCCI ANNOUNCRMENT : राजीव शुक्ला और आशीष शेलार बने ACC बोर्ड के नए सदस्य

Date:

BCCI ANNOUNCRMENT : Rajiv Shukla and Ashish Shelar become new members of ACC board

नई दिल्ली। BCCI ANNOUNCRMENT भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बोर्ड में अपने नए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की घोषणा की है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।

जय शाह बने ICC अध्यक्ष, ACC बोर्ड में खाली हुई सीट

BCCI ने बताया कि जय शाह के ICC के अध्यक्ष बनने के बाद ACC बोर्ड में उनकी सीट खाली हो गई थी। अब BCCI ने राजीव शुक्ला को ACC बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वहीं, आशीष शेलार को बीसीसीआई के पदेन बोर्ड सदस्य के रूप में एसीसी बोर्ड में शामिल किया गया है।

ACC में नई जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ेंगे शुक्ला और शेलार

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हम राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि वे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने, विकसित करने और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

एशिया कप 2025 : न्यूट्रल वेन्यू पर होगा भारत-पाक मैच

BCCI ANNOUNCRMENT इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, इसलिए इन दोनों देशों के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। ACC के तात्कालिक एजेंडे में एशिया कप का आयोजन मुख्य विषय है।

BCCI ANNOUNCRMENT मौजूदा चक्र (2031 तक) में चार एशिया कप खेले जाएंगे। 2025 संस्करण (19 मैच) के बाद, 2027 का संस्करण बांग्लादेश (13 मैच) में वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। 2029 में टी20 फॉर्मेट (19 मैच) का आयोजन पीसीबी मेजबान के रूप में न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। अंत में, 2031 संस्करण वनडे फॉर्मेट (13 मैच) में श्रीलंका में खेला जाएगा।

SEO कीवर्ड्स:

 

टैग्स:
#BCCI #ACCBoard #RajeevShukla #AshishShelar #AsiaCup2025

URL लिंक:
khabarchalisa.com/bcci-appoints-new-acc-board-members

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...