Bandipora Blast: आतंकवादियों की नापाक हकरत, ग्रेनेड हमले में घायल 6 नागरिक, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी कोशिश
नई दिल्ली। हर बार भारत से मुंह की खाने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो लगातार अपनी हरकतों से सीमा समेत दोनों देशों के रिश्तों के बीच संवेदनशील स्थिति पैदा करने की फिराक में लगा ही रहता है। इस बीच खबर है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में ग्रेनेड से हमला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से किया गया था, लेकिन आतंकवादियों का यह निशाना चूक गया और यह ग्रेनेड ने सुरक्षाबलों को नहीं, बल्कि नागरिकों को अपना निशाना बना लिया जिससे 6 नागरिक घायल हो गए। घायलों को बचाने के ध्येय से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे अस्पताल में उपाचारधीन हैं।
यहां हम आपको बताते चले कि बांदीपोरा में हमले के बाद अब घाटी में एक बार फिर से स्थिति संवेदनशील हो चुकी है। आतंकवादियों की इस हरकत के बाद अब घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए सैनिकों की तैनाती बढ़ा गई है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर विराम लगाने की पूरी रूपरेखा सेना की तरफ से तैयार की जा चुकी है। आपको बताते चले कि अभी यह खबर अभी ही ब्रेक हुई है। इस पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप न्यूजरूम पोस्ट के साथ बने रहिए।