Trending Nowदेश दुनिया

बाबा लक्खी शाह बंजारा की 443 वी जयंती  मनाई गई

नई दिल्ली : बंजारा समाज के बाबा लक्खी शाह बंजारा की 443 वी जयंती दिल्ली कर्नाटक संघ, आर के पुरम नई दिल्ली में मनाई गई। बंजारा समाज के लिए बाबा लक्खी शाह बंजारा बहुत ही पूजनीय हैं और इनकी त्याग को लोग याद कर भावुक भी हो जाते हैं। बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती का आयोजन हर साल कर्नाटक गुलबर्गा के सांसद डॉ उमेश जाधव के द्वारा कराया जाता है। उमेश जाधव का कहना है बंजारा समाज बाबा लक्खी शाह बंजारा की बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता आदेश गुप्ता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के द्वारा की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में बंजारा समाज के लोक नृत्य और संस्कृति को दर्शाया गया जो कि बहुत ही मनोरम और बंजारा समाज की परंपरा को याद दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने बताया माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार इस समाज को और मजबूत और सशक्त करने हेतु हाल ही में दिल्ली भाजपा की ओर से बंजारा व घुमंतू प्रकोष्ठ का प्रारंभ किया गया है, जिसके द्वारा दिल्ली में रह रहे हैं बंजारे वह घुमंतू समाज के लोगों को एकत्र कर उनके उत्थान के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे और साथ ही में  गुप्ता जी ने यह भी घोषणा की बंजारा समाज के लिए दिल्ली में 5 एकड़ जमीन दी जाएगी जिसमें वह अपने भवन का निर्माण कर सकेंगे।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: