Trending Nowदेश दुनिया

UP Assembly Election: कांग्रेस की टिकट पर लड़ना है चुनाव, तो देने होंगे 11 हजार रुपये, यूपी कांग्रेस के फरमान से सनसनी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियों ने जीत के लिए पार्टी में महत्वपूर्ण बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है ऐसे में सभी दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं लेकिन इसके साथ ही एक शर्त भी रखी गई है कि जो उम्मीदवार टिकट चाहते हैं उन्हें अपनी जेब ढीली करनी होगी।

” alt=”” aria-hidden=”true” />LALU

दरअसल, यूपी (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में टिकट के लिए उम्मीदवारों के लिए इस शर्त का आदेश यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, कांग्रेस से टिकट मांगने वाले लोगों को अपनी जेब से 25 सितंबर तक 11 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इन पैसों को उन्हें आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे।

AJAY KUMAR LALU

आदेश में कहा गया, “आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है.”

” alt=”” aria-hidden=”true” />ajay kumar lallu

आदेश में आगे कहा गया, “सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे. सहयोग राशि जमा करने संबंधित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है. उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: