Trending Nowशहर एवं राज्य

ATTENTION ! Netflix का पासवर्ड शेयर किया तो देने होंगे 660 रुपये .. नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी लागू

ATTENTION! If you share the password of Netflix, you will have to pay Rs 660. New password sharing policy is applicable.

Netflix या अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स अपने दोस्तों या परिवारों के साथ पासवर्ड शेयर करके कई डिवाइसेज पर कंटेंट देखते हैं। हालांकि, यह अब नहीं चलने वाला है। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी जारी की है, जिसमें अपने पासवर्ड को परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करने पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा। आइए Netflix की नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी के बारे में जानते हैं।

लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने मुनाफा कमाने के नए तरीके खोजकर बाजार में बढ़त हालिस करने की तैयारी की है, जिसमें पासवर्ड शेयर करने पर रोक और एड सपोर्ट वाला ऑप्शन पेश करना शामिल है। नेटफ्लिक्स ने 103 देशों और क्षेत्रों में ग्राहकों को ईमेल भेजना शुरू किया, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे देश शामिल हैं। ईमेल में साफ तौर पर कहा गया है कि एक नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ एक ही यूजर द्वारा किया जाना चाहिए। हालांकि, भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास एक्स्ट्रा चार्ज देकर अपने अलावा अन्य मेंबर जोड़ने का ऑप्शन है। यूएस में यह चार्ज प्रति माह 7.99 डॉलर (लगभग 660 रुपये) है।

बिना रुकावट के सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को किसी व्यक्ति की प्रोफाइल को ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जाती है, जिससे उन्हें अपनी व्यूइंग हिस्ट्री और रिकमेंडेशन को बरकरार रखने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि यह कदम तब उठाया गया है जब नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग को रोकने के लिए कई स्ट्रैटजी की टेस्टिंग कर रहा है।

भारत जैसे देशों में कंपनी यूजर्स के लिए अलग नियमों को अपना सकती है, क्योंकि कंपनी जनसंख्या के आकार और अधिक स्मार्टफोन अपनाने की दर को देखते हुए बड़ी ग्रोथ देख रही है। नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने भी फरवरी में मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। सारंडोस ने केंद्रीय मंत्री से कहा था कि भारतीय रिजनल कंटेंट ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कंटेंट है। कंपनी ने अभी तक पासवर्ड क्रैकडाउन को भारत में लागू नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कभी भी इसके आने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: