देश दुनियाTrending Nowमनोरंजन

Kangana Ranaut के खाली घर में आया एक लाख रुपये का बिजली बिल: खुद ने किया खुलासा, देखें VIDEO

नई दिल्ली।अभिनय के साथ-साथ Kangana Ranaut बेबाक बोल के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपने दिल की बात को लोगों के सामने खुलकर रखने में बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं। तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जो निश्चित तौर पर आम आदमी सुनकर शॉक्ड रह जाएगा। कंगना रनौत ने बताया कि इस बार उनका एक महीने का बिजली का बिल एक लाख रुपए तक आया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल में जानते हैं:
कंगना रनौत के कौन से घर पर आया एक लाख का बिजली का बिल?

https://t.co/Z1rVSbQoi1

हिमाचल प्रदेश की रहने वालीं कंगना रनौत वैसे तो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन अपने काम के सिलसिले में उनका अधिक समय मुंबई के घर में ही बीतता है। हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने मंडी में एक पॉलिटिकल इवेंट अटेंड किया। इस दौरान उन्होंने अपने मनाली के घर पर आए बिजली के बिल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। इस इवेंट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत के इस वायरल वीडियो को राहुल चौहान नामक शख्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कंगना कहती हैं,
“मेरे को इस महीने मनाली के घर का एक लाख रुपए का बिल आया है, जहां पर मैं रहती भी नहीं हूं। सोचिए, जरा इतनी दुर्दशा की हुई है और समोसों पर इनकी एजेंसिया… हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है। हम सबके पास एक मौका है, आप सब लोग मेरे भाई-बहन ग्राउंड पर इतना काम करते हैं, इतने कर्मठ लोग हैं, ये हम सबका ही दायित्व है कि हमें इस देश को खासकर प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है। ये एक तरह से भेड़िये हैं, हमें इनके चंगुल से प्रदेश को निकालना है”।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: