AMIT SHAH BASTAR : Final war on Naxalism, Shah’s announcement from Bastar
बस्तर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में ‘हर घर रोशन प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल-मुक्त होगा।
अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद लंबे समय तक बस्तर के विकास में सबसे बड़ी रुकावट रहा। “नक्सलवादी इस इलाके के विकास पर नाग बनकर फन फैलाए बैठे थे, इसी वजह से बस्तर पीछे रह गया,” उन्होंने कहा।
शाह ने मंच से भरोसा दिलाया कि अगले 5 साल में बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाया जाएगा। हर घर तक बिजली पहुंचेगी, हर घर में नल से पानी मिलेगा और बस्तर की समृद्ध संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधा, वन उपज के प्रोसेसिंग के लिए यूनिट, डेरी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, साथ ही नई इंडस्ट्री और अस्पताल भी स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद अब आखिरी सांस ले रहा है। गृहमंत्री द्वारा 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय किया जाना छत्तीसगढ़ के लिए खुशी और उम्मीद का पल है।
