CG STREET FIGHT : Video of brawl, road blockage and hooliganism in a land dispute goes viral
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सरेराह मारपीट की घटना सामने आई। आरोप है कि दोनों पक्षों के युवक योजना बनाकर लाठी-डंडे और पत्थर लेकर पहुंचे और बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जोड़ा पीपल के पास का है। वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, राजधानी रायपुर से भी सोमवार को एक लेडी हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का मामला सामने आया। कमल विहार इलाके में आरोपी मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने दो छात्राओं और उनके भाई को घर में बंधक बना लिया। आरोपियों ने खुद को महिला SI बताकर मारपीट की और धमकाते हुए 25 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल समेत करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य का सामान लूट लिया।
पीड़ितों को पुलिस में शिकायत करने से रोकने के लिए धमकाया गया। यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
