Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK : कान्स में ऐश्वर्या की भारतीय छवि के पीछे छिपा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर ?

AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK : The effect of ‘Operation Sindoor’ hidden behind Aishwarya’s Indian image in Cannes?

कान्स। AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर अपने भारतीय पारंपरिक लुक से छा गईं। जहां बाकी सितारों ने वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमर बिखेरा, वहीं ऐश्वर्या ने साड़ी, सिंदूर और जड़ाऊ गहनों के साथ भारतीय नारी की छवि को पेश कर सबका ध्यान खींचा।

बनारसी साड़ी और सिंदूर में दिखीं रॉयल क्वीन

AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK ऐश्वर्या ने इस बार ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी, जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। साड़ी के साथ उन्होंने लाल जड़ाऊ हार, मैचिंग इयररिंग्स और एक भारी अंगूठी पहनी थी। साइड में लिया मैचिंग दुपट्टा, फुल स्लीव्स ब्लाउज, और न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक बेहद शाही और ग्रेसफुल नजर आया।

सिंदूर ने खींचा सबका ध्यान

रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के लुक की सबसे खास बात रही उनकी मांग में भरा हुआ सिंदूर। सोशल मीडिया पर जहां लोग उनके लुक को “क्वीन ऑफ कान्स” बता रहे हैं, वहीं सिंदूर को लेकर बहस भी छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा गया

AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या ने यह सिंदूर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ट्रिब्यूट देने के लिए लगाया है, तो कुछ ने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या ने देश की भावना से जुड़ी चीज़ को प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है। वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि उन्होंने ये सिंदूर डिवोर्स की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए लगाया है।

ऐश्वर्या ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

AISHWARYA RAI CANNES SINDOOR LOOK फिलहाल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लुक या सोशल मीडिया पर उठे सवालों को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उनकी स्टाइल और एलीगेंस को लेकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका ये लुक कान्स के सबसे यादगार लुक्स में गिना जा रहा है।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: