Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में कितने लोगों की हुई मौत? सरकर ने जारी किया आधिकारिक आंकड़ा

Date:

Air India Plane Crash: नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की आधिकारिक लिस्ट सामने आ चुकी है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विमान में शामिल 241 लोगों की दुर्घटना में मौत हुई थी। वहीं, 34 अन्य लोगों की मौत हुई थी। कुल मिलाकर 275 लोगों की मौत हो गई।

 

ताजा जानकारी के मुताबिक, डीएनए जांच से 259 मृतकों की पहचान की जा चुक है। वहीं, 356 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तीन ब्रिटिश नागरिकों के शव विमान से भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

 

अस्पताल में जिन 259 मृतकों की पहचान हुई है उनमे 199 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 52 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। 259 में से 6 मृतकों की पहचान चेहरे से की गई। वहीं शेष की पहचान डीएनए टेस्टिंग से सुनिश्चित की गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related