इंदौर। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस वर्ष आयोजित होने वाली रैली की अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है। सेना भर्ती कार्यालय संचालक कर्नल सब्यसाची बाकुंडी के मुताबिक अग्निवीर रैली के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च की गई है। इच्छुक अभ्यार्थी 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वर्ष से भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आगामी अप्रैल से मई 2023 के बीच आनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।