Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

ADIPURUSH : सिनेमाघरों में एक सीट “हनुमान जी” के लिए रहेगी रिजर्व ..

ADIPURUSH: One seat will be reserved for “Hanuman ji” in theatres..

अभिनेता प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की काफी चर्चा में है. फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 16 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. रामायण पर आधारित इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान प्रत्येक सिनेमा में एक सीट खाली रहेगी.

मेकर्स के लिए फैसले के मुताबिक, ‘आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रहेगी. इस सीट को भगवान हनुमान को डेडीकेट करते हुए रिजर्व रखी जाएगी. ऐसा हनुमान जी के प्रति आस्था रखने वालों के लिए एक बेहतरीन संदेश भी है. दरअसल, लोगों की ऐसी आस्था है कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हुनमान स्वयं प्रकट होते हैं.’ फिल्म मेकर्स ने भी अपने बयान में इसके पीछे का मकसद यही बताया है.

फिल्म मेकर्स ने कहा- ‘जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत ‘आदिपुरुष’ प्रदर्शित की जाती है. एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी.’ मेकर्स ने यह भी जोड़ा कि हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता के साथ निर्मित ‘आदिपुरुष’ को देखना चाहिए.

बता दें, आदिपुरुष को कई भाषाओं हिंदी, तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी. जिसमें बाहुबली एक्टर प्रभास प्रभु राम के किरादर में नजर आएंगे. मां सीता का रोल अभिनेत्री कृति सेनन निभाएंगी. वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा मराठी एक्टर देवदत्त नागे हनुमान का किरदार अदा करेंगे, जबकि सनी सिंह राम के भाई लक्ष्मण का रोल निभाएंगे.

गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया. प्रभास और सैफ के लुक पर काफी विवाद हुआ था. फिल्म के वीएफएक्स का भी मजाक बनाया गया था. काफी हंगामे के बाद फिल्म मेकर्स ने दोबारा से वीएफएक्स और काफी सारी मेहनत के साथ मूवी का ट्रेलर रिलीज किया. जिसे लोगों ने काफी सराहा और उनकी नाराजगी भी दूर हो गई. फ़िलहाल यह तो समय बताएगा कि लगभग 500 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म को लोग कितना सराहते हैं.

Share This: