Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : विधायक के इनोवा से हुई बाइक की टक्कर, महिला की मौत, बच्चों को गंभीर चोट

ACCIDENT BREAKING: Bike collides with MLA’s Innova, woman dies, children seriously injured

मंदसौर। शुक्रवार को महू-नीमच राजमार्ग पर लखमाखेड़ी फंटे पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की इनोवा व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। उसका पति व दो बच्चे घायल हो गए। इनोवा में विधायक के स्वजन सवार थे। हादसे के बाद विधायक के वाहन से ही घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल पति का उपचार किया गया। मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौपा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे।

विधायक के इनोवा से हुई टक्कर

शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय बाबुदास पुत्र विष्णुदास बैरागी निवासी बड़वन बाइक पर पत्नी 35 वर्षीय प्रेमबाई, नौ वर्षीय बेटी वंशिका एवं दो वर्षीय पुत्र प्रवेश को साथ लेकर ग्राम लखमाखेड़ी में मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी सुबह 7:30 बजे महू-नीमच राजमार्ग पर स्थित लखमाखेड़ी फंटे को पार कर रहे थे तभी मंदसौर तरफ से आ रही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की इनोवा से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार प्रेमबाई गंभीर घायल हो गई। पति बाबुदास एवं बच्चे घायल हो गये।

कार में थे विधायक के परिजन

हादसे के बाद घायलों को विधायक के वाहन से ही तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर महिला प्रेमबाई को चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। घायल बाबुदास एवं दोनों बच्चे प्रवेश व वंशिका का उपचार किया गया। कार में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नहीं थे। उनके स्वजन बैठे थे। मृतिका के पोस्टमार्टम के बाद घायल भी अस्पताल से चले गए। पुलिस ने विधायक की इनोवा जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

 

Share This: