Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : एक साल के मासूम सहित 6 लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे में का CCTV फुटेज आया सामने ..

ACCIDENT BREAKING: 6 people including one year old innocent died, CCTV footage surfaced in a horrific road accident..

चेन्नई। तमिलनाडु के सलेम जिले में बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में एक साल के एक बच्चा समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब वैन, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे, जिले के सांकरी इलाके में एक ट्रक से टकरा गई।

मृतकों की पहचान सेल्वराज, अरुमुघम (48), उनकी पत्नी मंजुला (43), पलानीस्वामी (47), उनकी पत्नी पप्पाथी (43) और पोती संजना (1) के रूप में हुई है। सलेम पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि पलानीस्वामी और पप्पाथी की बेटी आर. प्रिया (22) की शादी सलेम के राजादुराई से हुई थी। इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया और दोनों परिवार आपसी सहमति से अलग होने पर राजी हो गए। प्रिया के माता-पिता, रिश्तेदार अरुमुघम, उनकी पत्नी मंजुला और परिवार के एक सदस्य सेल्वराज के साथ राजादुराई के स्थान पर पहुंचे और प्रिया और उनकी बेटी संजना को वापस घर ले गए। मिनी वैन को उसका करीबी रिश्तेदार विक्की चला रहा था।

जब वैन सांकरी के पास पहुंची, तो एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रिया और विक्की का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

Share This: