Trending Nowअन्य समाचार

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 29 मई 2022 दिन रविवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Panchang 29 May 2022 Sunday: 29 मई 2022, दिन रविवार , ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि 14.54 बजे तक फिर अमावस्या तिथि लग जाएगी, कृतिका नक्षत्र है. चंद्रमा मेष में 11.16 बजे तक फिर वृष राशि में और सूर्य वृष राशि में व‍िराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.51 से 12.46 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 17.29 से 19.13 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा पश्चिम. इसल‍िए पूर्व द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

Share This: