Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को बूथ लेवल पर प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन में होगा आधार संकलन

आधार डेटा संकलन हेतु विशेष शिविर
रायपुर।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह कर, मतदाता सूची में जोडऩे और प्रमाणीकरण तथा एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्तियों के नाम की पहचान करना है।
इस कार्य हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा सितम्बर 2022 से प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को बूथ लेवल पर प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन में आधार संकलन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। आधार डेटा संकलन हेतु विशेष शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर, 1 नवंबर, 6 दिसंबर, 3 जनवरी, 7 फरवरी और 7 मार्च को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र में उपस्थित बी.एल.ओ. के माध्यम से आधार डेटा संकलन में सहयोग प्रदान करें।

Share This: