
RAJPATH NAME CHANGED: Modi government is changing the name of Rajpath, now it will be the new name
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है. अब से राजपथ को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. 7 सितंबर को NDMC की एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था.इसी को लेकर सरकार ने अब कई सालों बाद राजपथ को कर्तव्य पथ नाम देने का ऐलान कर दिया है.नेताजी स्टैच्यू से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जो पूरी रोड जाती है, उसे कब कर्तव्य पथ कहा जाएगा.