सरकारी अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में लगी भीषण आग…..4 बच्चों की झुलसकर मौत, 40 बच्चे थे वार्ड में भर्ती

भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैम्पस में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में बीती रात आग लग जाने से चार बच्चों के झुलसकर और दम घूंट जाने से मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि पीडियाट्रिक वार्ड में 40 बच्चे थे। घटना के बाद 36 बच्चों को बचा लिया गया।
हमीदिया कैम्पस के कमला नेहरू हॉस्पिटल में आग लगने से मारे गए बच्चों के परिजन ने घटना के पीछे बड़ी साजिश होने का शक जताया है। उनका कहना है कि हादसे से 5 मिनट पहले ही वार्ड में नर्स और वार्ड बॉय के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे को धमकियां दी थीं। मंगलवार सुबह मृत बच्चों का शव लेने पहुंचे परिजन ने DNA जांच की मांग भी की है।