महिला आयोग के दफ्तर में डॉक्टर की पिटाई….चेयरमैन के पीए ने कमरे में बंद कर मारा….. सुनवाई के लिए पहुंचे थे डाक्टर….

रायपुर। राजधानी रायपुर के सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ बंद कमरे में मारपीट की गई है. यह मारपीट महिला आयोग के कार्यालय में की गई है. अस्पताल प्रबंधन ने आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पीए पर यह आरोप लगाया है. डॉक्टर्स सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं.
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में डॉक्टर मनोज लाहोटी सुनवाई के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर बातचीत हो गई. इतने में ही आयोग के अंदर डॉ. मनोज लाहोटी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.