Trending Nowक्राइमदेश दुनिया

13 साल की बच्ची को गांजा पिलाकर करता था रेप, महिनों तक किया बलात्कार

मध्य प्रदेश | की राजधानी भोपाल में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कुछ दरिंदे कई माह तक एक नाबालिग लड़की को नशा देकर उसके साथ बलात्कार करते रहे. अभय कुमार नामक एक ऑटो चालक ने लड़की को दोस्ती के जाल में फंसा कर इस हाल में पहुंचा दिया. नशे की लत का शिकार बनी उस नाबालिग लड़की की अस्मत हर दिन लुटती रही. किसी को उस पर रहम नहीं आया. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी फरार हैं.

वो 13 साल की लड़की है. जिसे नशे की लत लगाई गई और फिर एक बार नहीं बल्कि सैंकडो बार उसकी इज्जत को तार-तार किया गया. भोपाल पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले खुद पीड़िता के साथ रेप किया और बाद में उसे अन्य ऑटो चालकों के हवाले कर दिया. उन दरिदों ने भी बच्ची के साथ रेप किया. इस पूरे मामले में अभय नाम के एक शख्स को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक वह लड़की अपनी नानी के यहां निशतपुरा क्षेत्र में रहती थी, लेकिन किसी विवाद के बाद वो घर छोड़कर जा रही थी. जब वो हनुमानगंज पुलिस थाने अंतर्गत बस स्टैंड पहुंची. वहां उसकी मुलाकात अभय नाम के ऑटो ड्राइवर से हुई. उसने नाबालिग लड़की के साथ पहले तो दोस्ती की, फिर उसे गांजा पिला दिया. इसके बाद आरोपी अभय, लड़की को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: