CG NEWS:रायपुर। मेडिकल काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के बाद एनआरआई कोटे की सिर्फ 107 सीटें ही भर पाईं। नियमों के हिसाब से एडमिशन की आखिरी तारीख से दस दिन पहले एनआरआई कोटे की 26 खाली सीटें अपने आप खुली श्रेणी में बदल दी गईं। इससे मॉप-अप राउंड में मैनेजमेंट कोटे के स्टूडेंट्स को इन 26 सीटों का सीधा फायदा हो गया।
काउंसलिंग टीम की तेजी से स्टूडेंट्स को फायदा
14 नवंबर को मॉप-अप राउंड का रिजल्ट राज्य की काउंसलिंग समिति ने समय पर दे दिया था। 15 नवंबर को जैसे ही एमसीसी ने पूरे भारत से सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स को राज्य की लिस्ट से हटाने का नोटिस निकाला, राज्य के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुराना रिजल्ट रद्द कर दिया।
कुछ ही घंटों में—रात 10 बजे नई मेरिट लिस्ट और बदली हुई रिजल्ट लिस्ट फिर से आ गई, ताकि पूरे भारत और राज्य की सीट बंटवारे में कोई टकराव न हो राज्य को अपनी सीटों का नुकसान न हो इस एक्टिवनेस से ज्यादा स्टूडेंट्स को सीटें मिलीं, और एडमिशन का काम भी समय पर शुरू हो गया।
नए एडमिशन नियम 2025 का पूरा पालन
मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट छत्तीसगढ़ की तरफ से नए एडमिशन नियम 2025, एमसीसी की गाइडलाइन,और तय समय-सारणी बिना किसी छुपाव के पूरी की जा रही है। इससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को नए नियमों का फायदा मिल रहा है।
