CG NEWS: दुर्ग जिले के हथखोज गांव में एक दुखद हादसा हुआ। यहाँ 13 साल के दीपक सतपति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हुआ यूँ कि शुक्रवार, 7 नवंबर को दीपक घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन जब वो शाम तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। शनिवार को उसकी लाश हथखोज के तालाब में मिली। भिलाई पुलिस ने जरूरी कागजी काम करके लाश घरवालों को दे दी है।

पता चला है कि हथखोज में रहने वाले प्रणय सतपति के बेटे दीपक को उसके टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर पेरेंट्स को स्कूल बुलाने के लिए कहा था। अगले दिन दीपक स्कूल जाने का कहकर निकला, लेकिन वो स्कूल नहीं गया और तालाब की तरफ घूमने चला गया।
जिन लोगों ने देखा उनके मुताबिक, दीपक नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बच्चे की अचानक मौत से उसके परिवार और इलाके में मातम छाया हुआ है।
