chhattisagrhTrending Now

दशहरा के अवसर पर हुआ श्री दूधाधारी मठ और जैतू साव मठ में परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र पूजनआयोजित 

रायपुर: श्री दूधाधारी मठ तथा इससे संबंधित श्री जैतू साव मठ में दशहरा उत्सव के अवसर पर परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज सुबह 10:00 बजे पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने सहयोगियों सहित अस्त्र-शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। श्री राम मंदिर एवं हनुमान मंदिर के सामने हवन पूजन संपन्न होने के उपरांत भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -दशहरा महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष श्री दूधाधारी मठ एवं श्री जैतू साव मठ तथा इससे संबंधित स्थानों में में अस्त्र-शस्त्र पूजन की परंपरा है, इसका निर्वाह हम सभी ने किया है। ‌उन्होंने दशहरा उत्सव के शुभ अवसर पर लोक कल्याण की कामनाएं की। मठ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी ने दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी को जैतू साव मठ में अस्त्र-शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। आज गांधी जयंती भी है, उन्होंने लोगों को गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इसके पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज श्री दूधाधारी मठ में शस्त्र पूजन, अश्व पूजन, वाहन पूजन कार्यक्रम संपन्न करने के उपरांत शिवरीनारायण के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण शर्मा, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, सुरेश शुक्ला, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, जगन्नाथ अग्रवाल जी, सुमित पुजारी एवं अन्य पुजारियों तथा विद्यार्थीयों सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Share This: