BREAKING : केंद्र सरकार ने उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन के लिए सचिव व निजी सचिव किए नियुक्त

BREAKING : Central Government appoints Secretary and Private Secretary for Vice President CP Radhakrishnan
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन के लिए प्रशासनिक टीम का गठन कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। चंद्रशेखर कोलकाता कैडर 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 28 फरवरी 2028 तक या केंद्र में डेपुटेशन की अवधि तक रहेगी, जो भी पहले हो।
साथ ही, रिटायर्ड IAS अमित खरे को उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया है। अमित खरे झारखंड कैडर 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल तीन साल या अगले आदेश तक रहेगा।
इस नियुक्ति से उपराष्ट्रपति कार्यालय में प्रशासनिक कार्यों की सुचारू रूप से देखरेख सुनिश्चित होगी।