ALLEGATIONS ON RAHUL TIKARIHA : New allegation on Rahul Tikriha, forced hug-smooch and attempt of sex…
रायपुर, 14 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक युवती ने गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। युवती ने प्रेस क्लब रायपुर में मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने पहले अफेयर और शादी का वादा किया, लेकिन बाद में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और अब शादी से मुकर रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि राहुल ने उससे फोन नंबर लेकर बातचीत शुरू की और कई बार मैसेज व फोटो भेजने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि 5 अप्रैल की रात खेत के पास मिलने के दौरान राहुल ने जबरदस्ती हग और स्मूच किया, प्राइवेट पार्ट टच कराया और सेक्स करने की कोशिश की। युवती का कहना है कि परिवार पहले ही उससे किनारा कर चुका है और अब उसकी जिंदगी और इज्जत दांव पर है।
उसने कहा, “राहुल ने मुझसे शादी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रहा है। मेरे पास अब कोई सहारा नहीं है।”
दूसरी ओर, राहुल टिकरिहा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें बदनाम कराने के लिए साजिश कर रही है। उन्होंने रायपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कहा कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राहुल टिकरिहा पर उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वे राजनीतिक विवादों में घिरे हुए हैं।
अब देखना होगा कि यह मामला राजनीतिक और कानूनी स्तर पर कितना तूल पकड़ता है।
