RAIPUR RAIL DIVISION : Big dispute in Raipur Railway Division, FIR against senior DCM and other officials….
रायपुर, 14 सितंबर 2025। रायपुर रेल मंडल में शनिवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) अवधेश कुमार त्रिवेदी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अन्य अधिकारियों के खिलाफ उड़ीसा के एडवोकेट आनंद कुमार शर्मा की शिकायत पर सीआईडी में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह मामला रायपुर आरक्षण केंद्र में पदस्थ कमर्शियल स्टाफ कल्पना स्वामी से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आरटीआई के तहत कल्पना स्वामी से संबंधित जानकारी मांगी थी, लेकिन जो जानकारी उपलब्ध कराई गई, वह कथित तौर पर गलत थी। इसी आधार पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीआईडी में शिकायत की।
जानकारी के अनुसार, यह एफआईआर उड़ीसा के कटक में धारा 173(1) बीएनएसएस-2023 के तहत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरटीआई कानून का मकसद पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, लेकिन जब गलत जानकारी दी जाती है तो यह कानून की भावना के विपरीत है।
इस घटनाक्रम ने रायपुर रेल मंडल में हलचल मचा दी है। सूत्रों का कहना है कि यदि जांच में आरोप साबित होते हैं तो मामला बड़े स्तर पर कार्रवाई तक पहुंच सकता है। फिलहाल सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है और कहा है कि वे कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के बाद ही अगला कदम उठाएंगे।
अब सीआईडी इस प्रकरण की विस्तृत जांच करेगी। जांच में यह देखा जाएगा कि गलत जानकारी किन परिस्थितियों में दी गई और इसमें किन अधिकारियों की भूमिका रही। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे विवाद मंडल की साख पर असर डालते हैं, इसलिए मामले का निष्पक्ष समाधान जरूरी है।
फिलहाल सभी की निगाहें सीआईडी की जांच पर टिकी हुई हैं। आने वाले दिनों में तय होगा कि आरोप कितने गंभीर हैं और क्या संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
