मूर्ति को न्याय दिलाने के लिए अगर मुझे न्यायमूर्ति के सामने जाना पड़ेगा तो जाऊँगा – अमित

Date:

स्व जोगी प्रतिमा विवाद को लेकर, जोगी समर्थकों का विशाल धरना: अमित जोगी सहित सैकड़ों हुए गिरफ्तार

स्व जोगी की प्रतिमा विवाद का मास्टर माइंड आरएसएस प्रमुख का बेटा – अमित

पेंड्रा, 25 जून 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद एक बार फिर उबाल पर पहुँच गया है। आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में प्रदेश भर के हजारों समर्थकों ने पेंड्रा के ज्योतिपुर चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अमित जोगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी, जिन्हें स्थानीय लाल बंगला अस्थायी जेल में रखा गया है । ज्ञात हो कि पिछले महीने स्व अजीत जोगी की प्रतिमा को रातोंरात क्रेन से हटाकर नगर पालिका परिसर में क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़ दिया गया था। इसके बाद अमित जोगी ने प्रशासन को एक माह के अंदर प्रतिमा पुनर्स्थापित करने का अल्टीमेटम दिया था । अमित जोगी ने धरना को सम्बोधित करते हुए आरएसएस जिला प्रमुख के बेटे को प्रतिमा चोरी का “मास्टरमाइंड” बताया है और कहा आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत कहते है कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन ठीक उसके विपरीत अपने बच्चों को संस्कार दे रहे है इसलिए यह आरएसएस राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ नहीं राक्षस समाज, भक्षक बन गयी है। मूर्ति को न्याय दिलाने के लिए मुझे न्यायमूर्ति के सामने जाना पड़ेगा, तो हम वह भी करेंगे। बाबा साहब अम्बेडकर का जो स्मारक है नागपुर में, वहाँ जाकर उनसे आशीर्वाद लेकर मैं हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर जाऊँगा।अमित जोगी ने घोषणा की कि “या तो प्रतिमा लगेगी, या मेरी लाश यहाँ से जाएगी”। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर अस्थायी जेल में रखा।

अमित जोगी ने भाजपा पर “प्रतिमा राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अजीत जोगी सिर्फ उनके पिता नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सम्माननीय थे । अमित जोगी ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रतिमा स्थापित करने की चेतावनी भी दी है ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

NAXALI NEWS: नक्सल संगठन को बड़ा झटका , झीरम घाटी हमले में शामिल खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर

NAXALI NEWS: सुरेंद्रसुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा...

CG NEWS: चिल्फी घाटी में लगा जाम, कई वाहन फंसे…

CG NEWS: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से होकर...