देश दुनियाTrending Now

Indian Railway New Rules : रेलवे के नियम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट

Indian Railway New Rules : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। जी हा, रेल यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट अब 24 घंटे पहले तैयार होगा। यानी वेटलिस्टेड यात्रियों को अब 24 घंटे पहले ही यह पता चल जाएगा कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

Indian Railway New Rules : रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग रहता है उन्हें अब ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले ही यह पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। अभी तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन डिपार्चर से 4 घंटे पहले बनता है और इसके चलते वेटलिस्टेड यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि टिकट की पुष्टि को लेकर आखिरी समय तक अनिश्चितता बनी रहती थी। लेकिन अब ट्रेन यात्रियों की चिंता को दूर करने के लिए रेलवे यह बड़ा कदम उठाएगा।

Indian Railway New Rules : इस पहल से भारतीय रेलवे को बेहतर प्लानिंग में भी मदद मिलेगी। कितने यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट हैं और कितने अभी वेटलिस्टेड हैं, इस पर शुरुआती डेटा के साथ, रेलवे अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था कर सकता है, क्लोन ट्रेनें चला सकता है, या पहले से अन्य व्यवस्था कर सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मौजूदा टिकट नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। तत्काल बुकिंग और अन्य सभी आरक्षण प्रक्रियाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। एकमात्र बदलाव, फाइनल रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय का है, जो अब यात्रियों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और विकल्प देगा।

Share This: