TRANSFER NEWS: Major administrative reshuffle in the state, 14 IAS and 6 PCS officers transferred, DMs of many districts changed
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार रात जारी आदेश में 14 आईएएस (IAS) और 6 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज जैसे ज़िलों के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण प्रमुख रहा।
आईएएस अफसरों के तबादले –
1. आईएएस मंगला प्रसाद सिंह – हरदोई के डीएम से बने बलिया के नए जिलाधिकारी। पूर्व में गाज़ीपुर के डीएम रह चुके हैं।
2. आईएएस अनुनय झा – महाराजगंज से स्थानांतरित होकर बने हरदोई के डीएम।
3. आईएएस संतोष कुमार शर्मा – अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और नगर आयुक्त से बने महाराजगंज के नए डीएम।
4. आईएएस ज्ञानेंद्र सिंह – यूपी जल निगम (नगरीय) के संयुक्त प्रबंध निदेशक से बने पीलीभीत के डीएम।
5. आईएएस दीपक कुमार – 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे वित्त, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत हैं।
6. आईएएस प्रवीण कुमार लक्षकार – बलिया के डीएम पद से हटाकर बनाए गए संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय)।
पीसीएस अधिकारियों का तबादला –
1. प्रकाश चंद्र – वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल एवं कानून-व्यवस्था) से बनें हाथरस के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)।
2. हिमांशु वर्मा – गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट से पदोन्नत होकर बने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), गोरखपुर।
3. उत्कर्ष श्रीवास्तव – संत कबीर नगर के एसडीएम से बने गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट।
4. अलंकार अग्निहोत्री – लखनऊ के सहायक नगर आयुक्त से बनाए गए बरेली के नगर मजिस्ट्रेट।
उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रशासनिक फेरबदल न केवल जिलों के प्रशासनिक संचालन को प्रभावित करेगा, बल्कि अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी नए अवसर और चुनौतियां लेकर आएगा।
