Naxalite arrested: एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद पुलिस को बड़ी सफलता, बंदूकों के साथ तीन महिला नक्सली गिरफ्तार

Date:

Naxalite arrested: राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ ने 5 नक्सलियों को पकड़कर हथियार और नक्सल सामान जब्त किया है। पकड़े गए नक्सलियों में एक डीवीसीएम और एक एसीएम रैंक तथा तीन प्लाटून सदस्य शामिल है। पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार और 2 अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नक्सलियों से एक स्वचालित एसएलआर रायफल, एक 303 रायफल, तीन एसएसआर रायफल और दो गोला-बारूद सहित कुल 7 आग्नेयास्त्र जब्त किया। उक्त पांच नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था।

 

Naxalite arrested: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हिंसक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल 5 नक्सलियों को गढ़चिरौली पुलिस टीम और सीआरपीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। उन्हें कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन ने अपने प्रभावी अभियानों के कारण जनवरी 2022 से अब तक कुल 103 माओवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि भामरागढ़ उप विभाग के अंतर्गत लाहेरी उप पोस्ट के अंतर्गत मौजा के बिनगुंडा में 50 से 60 माओवादी एकत्र हुए हैं। गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल समेत अन्य आला अफसरों ने सी-60 (स्पेशल एक्शन टीम) की 8वीं बटालियनों और ए कंपनी 37 बटालियन का नेतृत्व किया।

Naxalite arrested: 18 मई को सीआरपीएफ की टीमें सदर जंगल क्षेत्र में भेजी गई। 19 मई को जब सी-60 दस्ता माओवादी विरोधी अभियान चला रहा था, शिफाफी ने बिनागुंडा के गांव को घेर लिया और गांव में तलाशी शुरू कर दी। वे घात लगाने की योजना बनाते दिखाई दिए। पुलिस बल ने बिना गोली चलाए 5 नक्सलियों को उनके हथियार के साथ हिरासत में लिया। इस बार अन्य माओवादी गांव और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सूत्रों का कहना है कि पांचो माओवादियों की पहचान उंगी मंगरू होयम उर्फ सुमली (डीवीसीएम, प्लाटून नंबर 32) बीजापुर, पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बंडी (पीपीसीएम, प्लाटून नं. 32) बीजापुर, देवे कोसा पोडियाम उर्फ सबिता (सदस्य, प्लाटून नंबर 32) बीजापुर को 20 मई को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो माओवादियों की उम्र के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बाल न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधों में उसकी संलिप्तता की जांच चल रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related